Ruckus of Prisoners in Varanasi Jail
इंडिया न्यूज़, वाराणसी:
Ruckus of Prisoners in Varanasi Jail वाराणसी के चौकाघाट(Chowkaghat) की जिला जेल में आज सुबह एक बंदी राजेश जायसवाल(prisoner-Rajesh Jaiswal ) को दिल का दौरा पड़ गया, उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बंदी की मौत की खबर सुनते ही जेल में बंद कैदियों और बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं इस दौरान उग्र हुए कैदियों व बंदियों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके कारण एंबुलेंस समेत कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कई थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। कुछ ही देर बाद जेल डीआईजी सहित पुलिस के अन्य बड़े अधिकारी भी जेल पहुंच गए।
Ruckus of Prisoners in Varanasi Jail
वाराणसी जिला जेल में उत्पात मचा रहे बंदियों और कैदियों ने जेल प्रशासन पर राजेश के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर हंगामा किया। इस दौरान जेल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी बंदियों ने कहासुनी हो गई। बंदियों व कैदियों का कहना है कि जायसवाल को उपचार देने में देरी की गई। इसी लिए उसकी मौत हुई है। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि जेल डॉक्टर की सलाह के बाद ही राजेश को कबीरचौरा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ हुई गहमागहमी
पहले भी सूर्खियों में रही है जिला जेल
वाराणसी की जिला जेल में इस तरह का हंगामा होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी 2016 में भी इसी जेल में कैदियों और बंदियों ने जम कर हंगामा किया था। तब मामला यह था कि कैदियों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि उन्हें सही खाना नहीं दिया जाता। उस समय भी जेल प्रशासन और बंदियों के बीच करीब आठ घंटे तक टकराव की स्थिति बनी रही थी। तब कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।
पहले भी सूर्खियों में रही है जिला जेल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…