सागर: जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम में सुरक्षा की अनदेखी के चलते पीएम के लिए लाए गए एक शव की आंख ही गायब हो गई । सुबह जब पीएम के लिए शव काे देखा तो उसकी एक आंख गायब थी। पोस्टमार्टम के लिए आए स्वजनों ने इस पर आपत्ति जताई। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हो गया। पीएम के बाद स्वजन शव को अपने साथ गांव ले गए।
जानकारी के मुताबिक आमेट गांव निवासी 32 वर्षीय मोती पिता बारेलाल गौंड को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में लाया गया था। मोती मंगलवार को धवा गांव में खेती-किसानी का काम कर रहा था, तभी वह अचेत हो गया। स्वजनों को पता चलने पर वे उस जिला अस्पताल ले कर आए। यहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम कक्ष भेजा गया। पीएम कक्ष में शव रखने के लिए दो फ्रीजर हैं, लेकिन दोनों के खराब होने की वजह से शव को टेबल पर रख दिया गया।
शव रात भर पीएम कक्ष के टेबल पर रखा रहा। सुबह जब पीएम के लिए डा. देवेश पटेरिया पीएम कक्ष पहुंचे तो मृतक मोती गौंड के शव की एक आंख नहीं थी। वहीं मोती के स्वजनों ने भी देखा तो एक आंख गायब थी, उससे खून निकल रहा था। डा. पटेरिया का कहना है कि संभवत: पीएम कक्ष में चूहा अंदर घुसा है, जिसने शव की आंख को नाेंच लिया।
वहीं आरएमओ डा. अभिषेक ठाकुर का कहना है कि पीएम कक्ष से शव की आंख नोंचना का मामला सामने आया है। पीएम कक्ष शाम के बाद बंद कर दिया जाता है। वहां कोई आता-जाता नहीं है। इस मामले की जांच कर रहे हैं। डा. ठाकुर का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत जिला अस्पताल का नया व आधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष बनना है। यह काम शीघ्र ही शुरू होगा।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…