Sagar : मध्य प्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाने में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार ने पुलिस पर युवक की मौत का आरोप लगाया था। पुलिस हिरासत में मौत की खबर ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया था। घटना की खबर लगते ही अधिकारी हॉस्पिटल और जेसीनगर थाना पहुंचे। और अब इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच होने की खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि पुलिस सारे पक्षों की जांच कर रही है। इस मामले में एसपी ने जेसीनगर के थाना प्रभारी सहित तीन को लाइन अटैच कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक आरोपी क्रतेश पटेल 19 अक्टूबर को पास के गांव की नाबालिग लड़की को भगाकर अपने साथ ले गया था. मामले में नाबालिग के परिवार वालों ने जैसीनगर थाने में शिकायत की थीष इसपर पुलिस ने अपहरण की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया था। मामले में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी क्रतेश को नाबालिग के साथ भोपाल से पकड़ा था। मंगलवार सुबह ही पुलिस भोपाल से आरोपी को लेकर जैसीनगर पहुंची थी। जहां आरोपी ने आत्महत्या कर लि थी। जिसके बाद थाना में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर युवक को मृतक के परिजनों ने थाने में पुलिस प्रताड़ना के भी आरोप लगाए थे। साथ ही परिजनों का यह कहना था किपुलिस और लड़की पक्ष के लोगों ने मिलकर उसे मारा है।