सागर: सानौधा थाना क्षेत्र से एक खबर आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि सीमेंट से भरे ट्रक और एक कार में भिड़ंत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में चला गया। वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 5 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि कार में सवार परिवार सागर से कुंडलपुर की ओर जा रहा थें। उसी दौरान ये घटना हो गई।
बता दें कि इस दुर्घटना टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार ड्राइवर अपने सीट पर ही फंस गया था। जिसे कुछ ही देर बाद जेसीबी बुलाकर कार के बाहरी हिस्से को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। कार में सवार जैन परिवार अपनी आईटेन कार से कुण्डलपुर जा रहे थे।तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर ये एक्सीडेंट हो गया ।
कार और ट्रक के टक्कर की आवाज से पास में मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारियो वहां पहुंचे और घायलों की मदद करने लगें। बाद में लोगों और 100 के पायलेट दिवाकर सेन, प्रधान आरक्षक रामचंद्र दुबे, कमलेश देवलिया ने तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से लोगों को बाहर निकाला। बाद में एम्बुलेंस और प्रायवेट वाहनों से घायलो को जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/breaking/truck-collided-in-maharajpur-of-mandla-driver-died/