नही था कोई बेटा तो पिता को मुखाग्नि देने 9 बेटियां पहुंची श्मशान
India News(इंडिया न्यूज़),Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले में पिता के निधन पर 9 बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया है। इस मंजर को देख हर किसी की आंखे नम हो गई है। इन बेटियों ने न सिर्फ अपने पिता को मुखाग्नि दी, साथ ही बेटों की तरह पिता की अर्थी को कंधा भी दिया। बेटियां अर्थी के साथ घर से चलीं और शमशान घाट पहुंचकर पिता की मुक्ति के लिए वहां जाकर अंतिम संस्कार किया। कुछ लोग इस मंजर को देख फफक फफककर रो पड़े।
आपको बता दें कि ये नजारा मकरोनिया के मुक्तिधाम में देखने को मिला है। पुलिस एएसआई हरिश्चंद्र अहिरवार वार्ड क्रमांक 17 के 10वीं बटालियन क्षेत्र निवासी थे। उनका बीते दिन ब्रेन हेमरेज के वजह से निधन हो गया था। आपको बता दें कि हरिश्चंद्र की 9 बेटियां हैं। उनका कोई बेटा नहीं है। इस वजह से हरिशचंद्र ने अपने बेटों की तरह बेटियों की परवरिश की है। 7 बेटियों की शादी हो चुकी है। बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाया है।
बेटियों ने अपने पिता को कंधा दिया और अंतिम संस्कार किया। इस दौरान समाज के लोगों ने गर्व से कहा कि पुत्र ही सब कुछ नही होते। उनकी 7 बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि 2 बेटियां कुंवारी है। बेटी वंदना ने बताया कि उनके पिता को अपनी बेटियों से काफी लगाव था। हमारा कोई भाई नहीं है, इस कारण उनके साथ सभी छोटी-बड़ी बहनों (अनीता, तारा, जयश्री, कल्पना, रिंकी, गुड़िया, रोशनी और दुर्गा) ने एक साथ बेटी होने का फर्ज निभाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…