सागर : सागर विनायका थाना क्षेत्र के पाटन गांव में राशन लेने गए युवक ने जब उसे मिलने वाले राशन को पैर से कुचलने से मना किया तो राशन दुकान संचालक ने युवक के साथ अभद्रता की। इतने में ही मन नहीं भरा तो कोटेदार ने सरपंच-सचिव को ग्रामीण के घर पहुंचाया।
जहां सरपंच-सचिव की धमकी से डरे युवक ने कीटनाशक पी लिया। उसे गंभीर हालत में उसे बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पाताल सागर रिफर कर दिया जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित की पत्नी रेखा बाई रजक ने पुलिस को बताया कि उसके पति मुकेश रजक पाटन गांव की राशन दुकान राशन लेने गए थे।
दुकान संचालक श्याम पाल ने राशन को लातों से रौंदा, जिसका विरोध मुकेश ने मौके पर ही किया। इस बीच दुकान संचालक ने विवाद किया घटना के बाद सचिव आशीष लोधी, सरपंच महेंद्र लोधी, श्याम लाल, अरविंद्र लोधी ने उसके घर में आकर गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों की धमकियों से मुकेश ने डर के कारण कीटनाशक दवा पी ली। परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में जाच के बाद कुछ भी कहने की बात कही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…