सागर: डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की लैब में प्रैक्टिकल के दौरान एक छात्र केमिकल से झुलस गया गर्दन और सीने पर बुरी तरह से झुलसने के कारण छात्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में अध्ययनरत बी फार्मा के लास्ट ईयर में अध्ययनरत छात्र अमन पिता मोहनलाल मौर्य 21 वर्ष शुक्रवार की दोपहर विभाग की लैब में प्रैक्टिकल कर रहा था इसी दौरान पेट्रोलियम गैस अचानक भभक उठी। ज्वलनशील गैस की चपेट में अमन और उसकी सहपाठी एक छात्रा आ गए। गैस से अमन के चेहरे गर्दन और सीना बुरी तरह से झुलस गया।
वहीं बगल में खड़ी छात्रा के बाल भी जल गए। गैस भभकने से वहां प्रैक्टिकल कर रहे अन्य छात्रों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में तुरंत अमन को वहां से हटाकर दूर किया गया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। छात्र के साथ विभाग के अन्य स्टूडेंट और महिला शिक्षक भी वहां पहुंचे डॉक्टरों ने अमन की हालत को देखने के बाद तुरंत उसे ट्रीटमेंट देना शुरू किया।