सागर: इलाज कराकर घर लौट रहे परिवार की कार सागर-नरसिंहपुर रोड पर गौरझामर के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो पुरुष व एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर निवासी सोंधिया जैन परिवार के 3 लोग स्कॉर्पियो कार से महाराजपुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोपहर तीन से चार बजे के बीच कार का पहिया फट जाने से वह अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे लगी रैलिंग से टकरा गई। कार काफी स्पीड में थी, और रेलिंग से टकराने के कारण उसके परखच्चे उड़ गए।
कार में सवार दो पुरुष व महिला को गंभीर चोटें आई हैं। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से कार से निकाल कर तुरंत सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भेजा है जहां उनका इलाज जारी है। कार को गौरझामर थाने में खड़ा कर दिया गया है। घटना गौरझामर के पास फोरलेन की बताई जा रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…