Sagar : जैसीनगर से पुलिस कि हिरासत में एक आरोपी के फांसी लगाने का मामला सामने आ रहा है। इस घटना ने पुलिस थाने में हड़कंप मचाकर रख दिया है। जानकारी मिली है कि पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है। एसएपी ज्योति सिंह, एडीएम शशि मिश्रा और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे है। एएसपी ज्योति सिंह ने बताया कि मौच संदिगध परिस्थितियों में हुई है। अभी इस मामले की जांच जारी है। कुछ कहा नहीं जा सकता।
युवक की मौत को लेकर युवक के परिजनों का कहना है कि युवक कि मौत पुलिस कि प्रताड़ना के कारण हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के बाद बहुत पीटा था। जिसके चलते उसने फांसी लगाई है।
जानकारी मिली है कि 19 वर्षीय कृतेश पिता राजू पटेल का इसी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग था। जिसके चलत कृतेश कुछ दिन पहले इस लड़की को भगा ले गया था। जिसे बीते रोज भोपाल से उसके पिता राजू पटेल ही लेकर आए थे। भोपाल से लाने के बाद कृतेश व उस लड़की को वे थाने लग गए थे। जहां मंगलवार सुबह के वक्त कृतेश ने गार्ड रूम में फांसी लगा ली। कृतेश की मौत के बाद पुलिस उसके शव को सागर ले आई। वहीं परिजन उसकी मौत की जानकारी लगते ही जैसीनगर पहुंचे और पुलिस थाने का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष के साथ मिलकर पुलिस ने कृतेश को प्रताड़ना दी। इसी वजह से उसने फांसी लगा ली।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…