India News (इंडिया न्यूज़), Samajwadi Party: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी शुरु हो चुकी है। प्रदश की अलग-अलग पार्टियों ने अपने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमें 39 सीटों पर प्रत्याशियों की नाम की घोषणा की गई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट के बाद अब दूसरी सूची भी जारी कर दी है।
पहली सूची में चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई थी। वहीं दूसरी सूची में समाजवादी पार्टी ने सीधी जिले की धोहनी विधानसभा सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम और चितरंगी विधानसभा सीट से श्रवण कुमार गोंड को पार्टी का उमीदवार बनाया है। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट में निवाड़ी सीट से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल, भांडेर (एसटी) से आरडी राहुल और मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को मैदान पर उतारा था।
बता दें कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सपा के साथ-साथ भाजपा ने 39, बीएसपी ने 7 सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस की ओर से अभी एक भी उम्मीदवार का नाम सामने नहीं आया है। कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस सितंबर महीने में अपने उमीदवारों के नाम का एलान करेगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटे हैं
Also Read: नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश, मुख्यमंत्री ने कहा बीजेपी में एक व्यक्ति दो पद नहीं चलेगा
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…