India News (इंडिया न्यूज़), Sanchi: साँची विधानसभा की राजनीति में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है, क्योंकि चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और दिग्गज नेताओं ने डॉ गौरीशंकर शेजवार से मुलाकात की है। इस बंद कमरे कि मुलाक़ात के सोशल मीडिया पर फोटो सामने आने के बाद तरह-तरह के क़यास लगाये जा रहे है। सांची विधानसभा की राजनीति में वर्ष 1977 से सक्रिय पूर्व मंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार द्वारा पिछले 2018 के चुनाव में चुनाव ना लडऩे का एलान किया था और उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास ले लिया था।
सन्यास लेने कारण से वर्ष 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ.प्रभुराम चौधरी ने जीत हासिल की थी और उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी होने का फायदा मिला था। प्रदेश में बनी कमलनाथ सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री बने, जिसके बाद हुई राजनीतिक उठा पटक में सिंधिया के साथ भाजपा दामन थामकर हुए उपचुनाव में फिर जीत हासिल की और भाजपा की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर आसीन हुए।
सांची विधानसभा की चुनावी राजनीति में देखा जाए तो इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में डॉ.प्रभुराम चौधरी को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अचानक पूर्व मंत्री डॉ.गौरीशंकर शेजवार के भोपाल निज निवास पर जाकर मुलाकात की है।
जिसके बाद अब सांची विधानसभा की राजनीति में तरह तरह के कायस लगना भी प्रारंभ हो गए है। हालाकि इस पूरी चर्चा को गुप्त रखा जा रहा है,बंद कमरे में क्या हुआ और अचानक प्रदेश के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री डॉ.शेजवार के यहां क्यों पहुंचे यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सांची विधानसभा के मंत्री समर्थक गुट कुछ भी बोलने की स्थिति नजर नहीं आ रहे है और सोशल मीडिया पर दिग्गजों की डॉ.शेजवार की मुलाकात का फोटो सामने आने बाद उनकी धड़कने तेज हो गई है और नई भाजपा जहां चिंतिंत है तो पुरानी भाजपा में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है।
Also Read:समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला मौका