सीधी : सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के कुसमी गांव में भालू कटीले बाड़ी के तार में फस गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुसमी परिक्षेत्र मोहन के अधिकारियो को दिया । जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना कोई देरी किए स्थल पर पहुंचे एवं संजय टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय सिंह सेगर के मार्गदर्शन सकुल रेस्कयू शुरू किया।
देखा गया कि भालू के शरीर मे कोई चोट के निशान नही थे मात्र नुकीले तार के कारण उसका बाल फसा हुआ था जिसे रेस्क्यू कर लिया गया और भालू को पास के जंगल की तरफ कुछ दूर ले जाकर छोड दिया गया।
रेस्क्यू टीम में यह लोग थे शामिल
रेस्कयू के दौरान परिक्षेत्र मोहन के वन परिक्षेत्राधिकारी छोटेलाल कोल, सहायक पर परिक्षेत्राधिकारी गोविंद विश्वकर्मा,वनरक्षक लालमन सिंह ,वनरक्षक कुन्नूलाल आदिवासी वाहन चालक जगन्नाथ पनिका,रामनाथ पनिका के रेस्क्यू टीम में शामिल थे।