इंडिया न्यूज़, सतना:
Sapna’s Health Deteriorated while Performing in Satna हरियाणा ही नहीं देश भर में अपने डांस का दिवाना बनाने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी(Haryanvi dancer Sapna Chaudhary) की मध्य प्रदेश के सतना(got sick while dancing in Satna, Madhya Pradesh) में डांस करते हुए तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें स्टेज से रीवा के संजय गांधी स्मृति अस्पताल(Sanjay Gandhi Memorial Hospital in Rewa) में भर्ती कराना पड़ा। जहां डॉक्टरों को सपना ने बताया कि मेरे पेट में दर्द हो रहा है। इस दौरान डॉक्टरों ने कुछ सामान्य जांच कराने का मशवरा दिया और प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया है।
Sapna’s Health Deteriorated while Performing in Satna
डॉक्टरों ने बताया कि सपना के पेट में दर्द होने की शिकायत के चलते उन्हें यहां लेकर आया गया था। हमने उन्हें राहत देने के लिए कुछ दवाइयां दी हैं। वहीं कुछ जांच भी लिख कर दी गई हैं। जो करवानी अनिवार्य हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पेट दर्द के कारणों का पता लग सकता है। लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति पहले से बेहतर थी। इसलिए उन्हें वापस होटल भेज दिया गया है।
Haryanvi dancer Sapna Chaudhary
Read More: Robbery in Gwalior किसान के घर से लाखों रुपए लूटकर हुए फरार
कार्यक्रम देने आई थी हरियाणवी डांसर
जानकारी के अनुसार हरियाणवी डांसर सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आई थी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सर्राफा कारोबारी के यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रात को करीब ढाई तीन बजे अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई और वह डांस करते-करते रुक गई। यह सब देख कर सब चकित रह गए। उसके बाद टीम के सदस्यों को सपना ने बताया कि पेट में बहुत तेज दर्द हो रहा है। फिर उन्हें अस्पताल में दाखिल करना पड़ा।
Haryanvi dancer Sapna Chaudhary
Read More: Leopard Entered in Village बालाघाट में पेड़ पर चढ़ा तेंदुुआ, दहशत में ग्रामीण