मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजकर 24 मिनट पर मारुति नगर निवासी उमेश मिश्रा अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से मुख्त्यारगंज की तरफ जा रहे थे। उनकी कार मारुति नगर क्रासिंग पर रेलवे ट्रैक के ऊपर पहुंची। इधर बिरला सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से मालगाड़ी आ रही थी। उमेश मालगाड़ी को ना देखते हुए कार सीधे रेलवे ट्रैक पर ले गए। तभी मालगाड़ी से कार की टक्कर हो गई। मालगाड़ी कार को कई मीटर तक आगे घसीटते हुए ले गई। इस बीच उमेश ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
रेलवे क्रासिंग पर नहीं है फाटक
दरअसल, सतना जिले के मारुति नगर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन दुर्घटना हो रही है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद इससे बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं। रेलगाड़ियों के निकलने के समय बंद करने के लिए कोई गेट नहीं है और न ही कोई सायरन बजता है। इस ट्रैक के ऊपर से दिन-रात लोगों की आवाजाही होती है। यहां पर किसी भी समय मालगाड़ियां व इंजन निकलता है। रेलवे ने हादसे की जांच हमेशा की तरह शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Indore Viral Video:लड़की चलती बाइक से दूसरे को चाहती थी गिराना, खुद हो गई धड़ाम
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…