बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना में एक रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस वीडियो में रेस्टोरेंट का एक कर्मचारी अपने पैरों से आटा गूथता नजर आ रहा था। वीडियो के वायरल होते ही खाद्य विभाग हरकत में आ गयी है।
बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि होटल कर्मचारी किस तरह से खाद्य नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इतना ही नहीं इसके बाद इसी आटे से बनी खाद्य सामग्री लोगों को नाश्ते के रूप में परोसा गया। खाद विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट में बनी तमाम खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग कर जांच के लिए भेजी है। खाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके लिए होटल संचालक को नोटिस भेजा जाएगा। इसके पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि खाद्य विभाग ने इस मामले पर कारवाई करते हुए होटल पर छापा मारा है। साथ ही साथ टल संचालक को होटल बंद करने की चेतावनी भी दी है। इस बीच आसपास के लोगों ने होटल पहुंचकर इस हरकत को लेकर जमकर हंगामा किया है।
ये भी पढ़े– लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए घंटो तेज धूम में खड़ी रह रही लाडली बहना