MP NEWS: बुरहानपुर जिले में दीपावली के अवसर पर शाहपुर और फोपनार में पाड़ों की टक्कर कराई गई थी, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। प्रशासन ने यहां केवल मेला आयोजित करने के लिए परमिशन जारी की थी। इस मामले पर पुलिस विभाग ने शाहपुर मेला समिति के पांच और फोपनार मेला समिति के छह सदस्यों के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन शाहपुर की अमरावती नदी में पाड़ों की टक्कर का आयोजन किया गया था, इस दौरान यहां करीब 100 से अधिक पाड़ों के बीच टक्कर कराई गई थी। आयोजन देखने के लिए मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र सहित अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे थे। प्रशासन ने इसे धारा 144 का उल्लंघन माना है।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मेला समिति के नाम से परमिशन जारी हुई थी, लेकिन शाहपुर, फोपनार में पाड़ों की टक्कर भी की गई। यह धारा 144 का उल्लंघन है। इसलिए मेला समिति आयोजकों पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। शाहपुर में पांच और फोपनार में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।