होम / School Admission Age in MP: एमपी के सरकारी स्कूलों में अब पांच के बजाय छह साल की उम्र में मिलेगा दाखिला

School Admission Age in MP: एमपी के सरकारी स्कूलों में अब पांच के बजाय छह साल की उम्र में मिलेगा दाखिला

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), School Admission Age in MP, भोपाल: एमपी सरकार शासकीय स्कूलों में एडमिशन के प्रावधानों में परिवर्तन करने जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत भारत सरकार की प्राइमरी स्कूलों की अवधारणा पर काम कर रही है। किस को मध्य नजर रखते हुए एमपी सरकार 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों को ही पहली कक्षा में प्रवेश देगी।

तैयार हो रहा है प्रस्ताव

स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारी कर रहा है। अभी 5 साल की उम्र में बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान है। जिसके चलते बच्चा 17 साल की उम्र में हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी कर लेता है। लेकिन बड़े परिवर्तन के बाद बच्चों को 1 साल ज्यादा पढ़ना पड़ेगा।

प्री प्राइमरी पढाने का प्रावधान

नई शिक्षा नीति के तहत प्री प्राइमरी पढ़ाने का प्रावधान किया गया है जिसके चलते सरकार बच्चों को नैतिक शिक्षा की पढ़ाई करवाएगी इसमें अरुण उदय और प्रभात नाम से कक्षाएं संचालित होगी।

3 साल की उम्र में बच्चे को इन तीनों कक्षा में प्रवेश किया जाएगाॉ। जिसके बाद तीनों कक्षाओं की पढ़ाई पूरी होते-होते बच्चा 6 साल का हो जाएगा। फिर पहली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।राज्य शिक्षा केंद्र में इस तरह वर्तमान व्यवस्था में संशोधन का प्रस्ताव दिया है।

कौन संभालेगा प्री प्राइमरी की जिम्मेदारी?

मध्य प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा की पढ़ाई और परीक्षा की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा केंद्र संभालता है। वहीं नौवीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास होती है। ऐसे में प्री प्राइमरी कक्षाओं की जिम्मेदारी कौन संभालेगा उसे लेकर अभी राय नहीं बन पाई है।

ये भी पढ़ें: srishti sehore borewell: बोरवेल में गिरी ढाई साल की मासूम, 25 फीट से खिसककर 110 फीट नीचे पहुंची!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube