India News MP(इंडिया न्यूज़), School Fire: ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के कांति नगर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को आग लग गई, जिससे वहां मची अफरा-तफरी। स्कूल में चल रहे समर कैंप में मौजूद कुछ बच्चे स्कूल परिसर के अंदर फंस गए थे।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल परिसर में खड़ी एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई, जिसकी लपटें स्कूल की ओर फैलने लगीं। इससे स्कूल के अंदर मौजूद बच्चों में भगदड़ मच गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम समय रहते पहुंच गई और जलती स्कूटी पर पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया।
घटनास्थल पर मौजूद गवाहों के अनुसार, आग लगने से पहले धुआं निकलता हुआ दिख रहा था । सूचना मिलते ही स्कूल के स्टाफ ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि आग की लपटें स्कूल की ओर बढ़ने लगी थीं, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के समय रहते पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से स्कूल में चल रहे समर कैंप को रोका नहीं जाएगा और उन्होंने बच्चों से परिसर में इकट्ठा होने को कहा है।
Also Read: