इंडिया न्यूज़, ग्वालियर:
Scindia Can become CM of MP केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia ) जल्द ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं। यह भविष्यवाणी जैन मुनि संत विहर्ष सागर(Sant Viharsha Sagar) ने ग्वालियर में की है। बता दें कि सिंधिया ग्वालियर (Gwalior)के फूलबाग में आयोजित हो रहे पंचकल्याण गजरथ महोत्सव(Panchkalyan Gajrath Mahotsav ) में जैन मुनियों का आर्शीवाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई विकास कार्यों का शुभारंभ किया और कुछ बन रहे भवनों का लोकार्पण भी किया है। इसी दौरान जैन मुनि ने सिंधिया को कहा आर्शीवाद देते हुए कहा कि आप जल्द ही मुख्यमंत्री के रूप में देखे जाने वाले हैं।
कांग्रेस में थे तब भी सीएम की दौड़ में था सिंधिया का नाम
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम पहले भी सीएम की दौड़ में शामिल रहा है। जब कांग्रेस की मध्य प्रदेश में जीत हुई तो उस समय सिंधिया को सीएम बनाने की अटकलें चल रही थी। लेकिन तब कमलनाथ के सिर ताज सजा दिया गया था। उसके बाद ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस को अलविदा कह भाजपा का दामन थाम लिया था। उसके बाद जब कमलनाथ की सरकार गिरी तो एक बार फिर से सिंधिया को सीएम बनाने की मांग समर्थकों ने की लेकिन इस बार शिवराज को मुख्यमंत्री बना दिया गया और सिंधिया को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दे दी गई। लेकिन अब की बार जैन मुनि की भविष्यवाणी के बाद एक बार फिर से भोपाल की गलियों में सिंधिया को सीएम बनाने की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
Read More:CM Shivraj Chauhan’s Gift to the Beneficiaries 50 हजार परिवार आज करेंगे गृह प्रवेश
जैन अनुयायियों को मुनि की भविष्यवाणी पर भरोसा
मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत में जैन समुदाय के लोगों का कहना है कि मुनिश्री की बात कभी हवा में नहीं होती। उनकी कही बात हमेशा सच्ची होती है। पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में जैन मुनि ने जिस तरह से सिंधिया को मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की है तो यह बात सच होकर ही रहेगी। इसके बाद यह बात शहर में आग की तरह फैल गई और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई।