होम / Scindia Ramesh Twitter War: ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश के बीच ट्विटर पर जंग, जानेें पूरा मामला

Scindia Ramesh Twitter War: ज्योतिरादित्य सिंधिया और जयराम रमेश के बीच ट्विटर पर जंग, जानेें पूरा मामला

• LAST UPDATED : April 7, 2023

Scindia Ramesh Twitter War: उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और सिंधिया के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान दिया था। जिसके बाद सिंधिया और जयराम रमेश के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गई है।

वहीं जयराम रमेश ने ज्योतिरादित्य की आलोचना करते हुए सिंधिया परिवार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सिंधिया को किताब तक का जिक्र किया और विनायक दामोदर सावरकर का इतिहास पढ़ने की नसीहत दी।

‘किताब में सिंधिया की गद्दारी का जिक्र’

जयराम रमेश ने अपने एक ट्विट में कहा, इतिहास की कोई किताब उठा लीजिए। इतिहास की कोई किताब उठा लीजिये। 1857 में रानी झांसी के साथ गद्दारी के मुद्दे पर सभी इतिहासकार एकमत हैं। आपके नये भगवान सावरकर ने भी अपनी किताब ‘1857 का स्वातंत्र समर’ में रानी लक्ष्मीबाई, तात्या टोपे और अन्य लोगों के साथ सिंधिया की गद्दारी का जिक्र किया है। इतिहास आप पढ़िये।

यहां से शुरू हुई ट्विटर जंग

रमेश ने ट्वीट किया, क्या वह झांसी की रानी पर सुभद्रा कुमारी चौहान की अमर कविता भूल गए हैं?

अंग्रेजों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी,

बुंदेले हरबोलों के मुँह ने सुनी थी कहानी,

खूब लड़ी मरदानी वह तो झाँसी वाली रानी थी॥

इस पर सिंधिया का पलटवार

इस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की किताब “रिलप्सेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री’ का जिक्र करते हुए जवाब दिया, कविताएं कम और इतिहास ज्यादा पढ़ें। इस प्रकार उन्होंने (मराठों ने) दिल्ली साम्राज्य को जीता मराठा ब्रिटिश वर्चस्व को चुनौती देने के लिए बने रहे, लेकिन मराठा शक्ति ग्वालियर के महादजी सिंधिया की मृत्यु के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गई।

शिवराज की वीडियो क्लिप के जरिए सिंधिया पर निशाना

जिसके बाद जयराम रमेश ने मप्र कांग्रेस के आधिकारिक से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक वीडियो किलप साझा करते हुए सिंधिया पर निशाना साधा। रमेश ने तंज करते हुए लिखा, मामा जी गलती से सब बीत गए। वीडियो किलप में शिवराज सिंह चौहान कहते दिख रहे हैं, सिंधिया परिवार की मदारी के कारण 1857 का स्वतंत्रता संग्राम सफल नहीं हुआ।

जिस पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पलटवार

इस पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में लिखा, कभी 1857 के वीर शहीद तात्या टोपे के वंशज पराग टोपे की खुद को लिखी किताब ‘ऑपरेशन रेड लोटस पढ़िए ज्ञात हो जाएगा कि किस प्रकार हम मराठे- सिंधिया, पेशवा और झांसी के नेवालकर अंग्रेजों के विरुद्ध एक साथ थे। मराठा आज भी एक हैं। कृपया यह “विभाजनकारी” राजनीति बंद करें।

ये भी पढ़ेंं: मुख्यमंत्री की बहनों के लिए नई योजना, जानें क्या है जीवन जननी योजना?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube