होम / सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा-कहा ‘आजी का बंसज हूं वादाखिलाफी करने वाली सरकार को धूल चटा दूंगा’

सिंधिया ने कांग्रेस को घेरा-कहा ‘आजी का बंसज हूं वादाखिलाफी करने वाली सरकार को धूल चटा दूंगा’

• LAST UPDATED : February 22, 2023

शिवपुरी। MP Election 2023: मध्यप्रदेश में इस समय चुनाव का माहौल पसरा हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के सबसे शक्तिशाली दलों के बीच जूबानी जंग जारी है। जिस कड़ी में दोनों दलों के नेता एक-दूसरे को घेरने में लगे हुए है। इसी कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2003 वाली सरकार को कोई नहीं भूलेगा, केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के खेल की तरह 2003 वालों को लोक किया जाए। आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में 2003 वाले लोगों को लोक कर दिया जाएगा।

आपका ढ़ाल और तलवार ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेगा- सिंधिया

इसी दौरान मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सरकार भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की सरकार को जमकर घेरा। सिंधिया ने कहा कि जब वादा खिलाफी की तो सिंधिया परिवार का सदस्य खड़ा था। मैदान में धूल चटाने के लिए। जब जनता के साथ छलकपट किया था तो मेरी आजी अम्मा (विजयाराजे सिंधिया) ने डीपी मिश्रा की सरकार गिराई थी। उसी आजी का पोता आपके सामने खड़ा है। जब कोई आपके साथ छल करेगा आपका ढ़ाल और तलवार ज्योतिरादित्य सिंधिया बनेगा।

विकास यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है- सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार मातृशक्ति और युवाओं की सरकार है। विकास यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है, बल्कि भारत को विश्व क्रांति के पथ पर ले जाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार ने राजनीति की नहीं बल्कि जनसेवा की शपथ ली है। राजनीति तो एक माध्यम मात्र है।

ये भी पढ़े : शादी समारोह में धीरेन्द्र शास्त्री के भाई ने कट्टा लेकर किया बवाल, वीडियो वायरल!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube