India News (इंडिया न्यूज़), MP POLITICS, भोपाल: एमपी में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी तैयारीयों में जुट गई है। बता दें कि चुनाव प्रबंधन के लिए बीजेपी समितियों का गठन करने वाली है। जिसके लिए बीजेपी आज समितियों की सूची जारी कर सकती है। इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए गठित की गई समितियों में पार्टी के कई नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। विशेष संपर्क अभियान,केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम,घर-घर झंडा, कमल दीपावली सहित 13 समितियों का गठन होगा।
उनमें प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. इस काम के लिए आधा दर्जन से जायदा नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल 26 जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे थे आज अमिक शाह के दौरे का दूसरा दिन है। ध्यान देने योग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले अमित शाह का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण है। बैठक में नेताओं की विधानसभा सीटों को लेकर अलग-अलग वर्गों को साधने के लिए जिम्मेदारी तय की जाएगी।