होम / Sehore: सीहोर में कमलनाथ के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी आपस में भीड़े, जमकर हुई तू तू-मैं मैं

Sehore: सीहोर में कमलनाथ के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसी आपस में भीड़े, जमकर हुई तू तू-मैं मैं

• LAST UPDATED : February 9, 2023

सीहोर: कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा जरिये दुनिया को प्यार,भाईचारा,सम्मान और तपस्या का पाठ पढ़ाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की बातों का असर उनकी स्वयं की पार्टी के नेताओं में नहीं दिखाई दे रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण बुधवार को सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा में देखने को मिला। जहाँ कांग्रेसी नेता आपस में ही भीड़ गए और जमकर तू तू – मैं मैं के साथ गाली गलौज तक की नौबत देखने को मिली।


हालाँकि यह तू तू – मैं मैं मारपीट में तब्दील होती उससे पहले ही मामला संभल गया। लिहाजा अब कांग्रेसी नेताओं की यह भीड़त अब नगर में चर्चा कर विषय बनी हुई है और अब लोग चुटकी लेते हुए दिखाई दे रहे है की राहुल गाँधी भारत जोड़ा यात्रा निकाल कर भाईचारे, प्यार, तपस्या, सम्मान का सन्देश दे रहे है तो दूसरी और पार्टी के अंदर ही कार्यकर्ता, नेता आपस में लड़ रहे हैं।

11 को कमलनाथ का कार्यक्रम,करेंगे चुनावी आगाज

गौरतलब है कि सीहोर जिला मुख्यालय पर 11 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक दिवसीय दौरा है जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2023 विधानसभा चुनाव का आगाज करेंगे। इस दौरान कमलनाथ सर्वप्रथम सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश के दर्शन कर एक विशाल सभा को भी संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव 2023 का शंखनाद करेंगे। जिसके लिए जिले के कांग्रेस नेता इस सभा के लिए भव्य स्तर पर तैयारी कर रहे हैं वहीं जिला मुख्यालय पर भीड़ एकत्रित करने के लिए भी बैठक कर कार्यक्रम के लिए नेताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

11 फरवरी को जिला मुख्यालय सीहोर पर आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित करने के लिए कांग्रेस ने स्थानीय विश्राम ग्रह पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए।
इस दौरान बैठक में कुछ कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओ ने बैठक की सुचना नहीं मिलने को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। वहीं बैठक की सुचना नहीं मिलने की आपत्ति तू तू मैं मैं गाली गलौज में बदल गई।

अब इन कांग्रेसीयों की इस भिड़ंत का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरपाल ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व नपा अध्यक्ष पति विनीत सिंघि,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश चौहान के बिच तीखी तकरार देखने को मिल रही है। वहीं गनीमत यह रही की वह मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने मामले को संभाल लिया वरना मारपीट की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।