होम / Sehore: नाबालिग को भगा कर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

Sehore: नाबालिग को भगा कर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

• LAST UPDATED : January 30, 2023

सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर में नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। उसे 20 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही तीस हजार रुपये का प्रतिकर देने का निर्देश भी दिया है। 

फैसला द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश वैभव सक्सेना, तहसील नसरुल्लागंज ने राजेन्द्र पिता लखनलाल (22) निवासी किशनपुर थाना गोपालपुर जिला सीहोर को दंडित किया है। साथ ही चार हजार रुपये का कुल अर्थदण्ड भी लगाया है।

मार्च 2021 का है मामला

अभियोजन के अनुसार 13 मार्च 2021 को थाना गोपालपुर पर फरियादी ने रिपोर्ट में बताया था कि मैं ग्राम किशनपुर का रहने वाला हूं और खेती करता हूं। कल रात्रि को घर पर सो रहे थे। सुबह 6 बजे उठे तो मैंने देखा मेरी छोटी बहन अभियोक्त्री घर पर नहीं थी, जिसकी तलाश करता रहा। मुझे शंका है कि मेरी छोटी बहन को मेरे गांव का राजेन्द्र मालवीय बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है।

नाबालिग की सहमति के बिना उसके साथ किया गलत काम

पुलिस ने 21 मार्च 2021 को पार्डना से अभियुक्त के कब्जे से दस्तयाब किया गया। पीड़िता ने बताया कि अभियुक्त उसे आष्टा से देवास लेकर गया एवं देवास से पार्डना लेकर गया और बिना उसकी सहमति के उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता द्वारा बताए अनुसार आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने अभियोजन की ओर से प्रस्तुत तर्क एवं साक्षीगण की साक्ष्य तथा वैज्ञानिक साक्ष्य को विश्वसनीय मानते हुए अभियुक्त राजेंद्र को दोषी करार दिया और अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई।

30000 रुपये प्रतिकर प्रदान किए जाने के दिए गए निर्देश

मामले में कोर्ट ने भारत संघ एवं अन्य (उपरोक्त) के मामले में दिए निर्देश एवं नालसा विकटिम कम्पंशेसन स्कीम 2018 के अनुसार 30000 रुपये प्रतिकर प्रदान किए जाने के लिए अध्यक्ष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर को निर्देशित किया गया। शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक शिरीष उपासनी ने की।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox