होम / Sehore News: खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन करने वाले 4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त

Sehore News: खनिज विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन करने वाले 4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त

• LAST UPDATED : February 4, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Sehore News: सीहोर जिले के भैरूंदा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बाबरी घाट से अवैध रूप से रेत निकाल रहे 4 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी को जब्त कर लिया है। इन वाहनों को विभाग ने रेहटी थाने में खड़ा करवाया गया है। रेत माफिया बिना अनुमति के नर्मदा नदी के अंदर रेत का काम पिछले कई दिनों से कर रहे है। एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई होने से रेत माफिया में हड़कंप मचा है।

मौके से फरार ड्राइवर 

खनिज विभाग की कार्रवाई होते देख कई ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए और डंपर और जेसीबी भी रेत खदान पर नजर नहीं आई। क्षेत्र में चल रहे रेत खदानों पर स्थानीय माफियाओं ने कब्जा जमाते हुए अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है, जिससे सरकार को सीधा नुकसान हो रहा है।

4 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी जब्त

बता दें कि खनिज विभाग के मुताबिक, बाबरी खदान पर स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी लोडर के माध्यम से नर्मदा से रेत निकालकर इन्हें डंपरों में लोड किया जाता था। विभाग ने रेहटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 4 ट्रैक्टर लोडर, एक जेसीबी लोडर और जेसीबी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

ये भी पढ़ें :