India News(इंडिया न्यूज़), Sehore News: सीहोर जिले के भैरूंदा में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बाबरी घाट से अवैध रूप से रेत निकाल रहे 4 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी को जब्त कर लिया है। इन वाहनों को विभाग ने रेहटी थाने में खड़ा करवाया गया है। रेत माफिया बिना अनुमति के नर्मदा नदी के अंदर रेत का काम पिछले कई दिनों से कर रहे है। एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई होने से रेत माफिया में हड़कंप मचा है।
खनिज विभाग की कार्रवाई होते देख कई ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए और डंपर और जेसीबी भी रेत खदान पर नजर नहीं आई। क्षेत्र में चल रहे रेत खदानों पर स्थानीय माफियाओं ने कब्जा जमाते हुए अवैध तरीके से रेत का खनन किया जा रहा है, जिससे सरकार को सीधा नुकसान हो रहा है।
बता दें कि खनिज विभाग के मुताबिक, बाबरी खदान पर स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी लोडर के माध्यम से नर्मदा से रेत निकालकर इन्हें डंपरों में लोड किया जाता था। विभाग ने रेहटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान 4 ट्रैक्टर लोडर, एक जेसीबी लोडर और जेसीबी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…