होम / Sehore: काले हिरण के दो शिकारियों को तीन-तीन साल की सजा के साथ अर्थदंड भी लगाया 

Sehore: काले हिरण के दो शिकारियों को तीन-तीन साल की सजा के साथ अर्थदंड भी लगाया 

• LAST UPDATED : December 12, 2022

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में काले हिरण का शिकार करने वाले दो लोगों को कोर्ट ने तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही दो-दो हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मामला सीहोर जिले के ग्राम लसूडिया का है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी महेन्द्र सितोले ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मां वैष्णवी वेयर हाउस के सामने भगतजी सेंधव के खेत के पास एक कृष्ण मृग का दो व्यक्तियों ने शिकार किया है और चाकू से उसकी गर्दन काट रहे हैं। थाना प्रभारी मय स्टाफ के मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी को आता देख दोनों व्यक्ति बाइक से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुराना दशहरा मैदान टेकरी आष्टा के रहने बाले है अपराधी

पुलिस पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम अमीन पिता रईस खा (30) निवासी जुम्मापुर आष्टा, यासीन पिता नईम खा (25) निवासी पुराना दशहरा मैदान टेकरी आष्टा बताया। साथ ही शिकार करना स्वीकार किया। थाना आष्टा द्वारा अपराध क्र 523/16 पंजी बद्ध कर संम्पूर्ण विवेचना उपरांत प्रकरण दर्ज किया गया। संपूर्ण विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जेएमएफसी आष्टा, वंदना त्रिपाठी ने अभियुक्त अमीन और यासीन को धारा 51 वन्य प्राणी अधिनियम में तीन-तीन वर्ष सश्रम कारावास तथा 2000 रुपये अर्थदंड से दण्डित किया।