होम / Sehore: रेत खदान से बेरोजगार हुए मजदूरों ने सीएम से लगाई गुहार, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकरसौंपा ज्ञापन

Sehore: रेत खदान से बेरोजगार हुए मजदूरों ने सीएम से लगाई गुहार, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकरसौंपा ज्ञापन

• LAST UPDATED : January 6, 2023
इंडिया न्यूज, सिहोर (Sehore – Madhya Pradesh)

Sehore: सिहोर जिले में काम कर रहें मजदूर रेत खदान से बेरोजगार हो गए हैं। जिसके चलते मजदूरों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व कलेक्टर, खनिज अधिकारी सहित तहसीलदार से गुहार लगाई है कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व उनका रोजगार छीन रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने उन असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

सीहोर जिले में रेत खदानों पर काम कर रही पॉवर मेक प्रोजेक्ट ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दे रहा है। ये मजदूर नर्मदा से रेत निकालने का काम करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से सीहोर जिले की जाजना रेत खदान पर काम कर रहे मजदूरों से कुछ असामाजिक तत्व उनसे उनका रोजगार छीन रहे हैं।

यह भी पढ़े: MP: निवाड़ी में अनियंत्रित होकर बावड़ी में जा गिरी क्रेटा कार, 3 घायल

जानकारी मिली है, कि असामाजिक तत्व ग्रामीणों को शराब पिलाकर उन्हें बहला-फुसलाकर मजदूरों के खिलाफ शिकायतें करवा रहे हैं। विवाद उत्पन्न करवाकर माहौल खराब करने की कोशिश कि जा रही हैं। इसके कारण जाजना एवं मट्ठागांव सहित आसपास के ग्रामीण मजदूरों का रोजगार छिना जा रहा है। कंपनी उन्हें प्रतिदिन मजदूरी देती है, लेकिन पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों के कारण ये ग्रामीण मजूदर बेरोजगार होकर घर पर बैठे हुए हैं।

अब इन मजदूरों ने मुख्यमंत्री निवास सहित कलेक्टर सीहोर, जिला खनिज अधिकारी, एसडीएम बुदनी, तहसीलदार रेहटी, थानाध्यक्ष रेहटी को आवेदन देकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत जाजना सहित आसपास के ग्रामीण मजदूर शामिल रहे।

यह भी पढ़े: MP: कार से शराब का अवैध रूप से परिवहन, महंगी शराब की 7 पेटी जब्त

Connect With Us : Twitter Facebook