होम / सीहोर: बेमौसम आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसानों का हुआ भारी नुकसान

सीहोर: बेमौसम आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, किसानों का हुआ भारी नुकसान

• LAST UPDATED : March 7, 2023

सीहोर: प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बार किसानों की फसलें अच्छी लगी हुई थी। लेकिन अचानक बदले मौसम,तेज हवा और बारिश ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया है। खेतों में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह आड़ी हो गई है।

  • चने की फसल को भी भारी नुकसान
  • कृषि मंत्री कमल पटेल का किसानों को संदेश

चने की फसल को भी भारी नुकसान

बता दें कि चने की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों ने चने की फसल को काटकर खेतों में ही छोड़ दिया था। लेकिन बारिश के कारण अब चने की फसल को भी नुकसान हुआ है। इसी तरह कई क्षेत्रों में ओले भी पड़े हैं। बुधनी एवं रेहटी तहसील के बोरी, सेमरी, मर्दानपुर, कलवाना, सोयत सहित आसपास के गांव में किसानों की फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। इसके कारण फसलों का उत्पादन तो घटेगा ही साथ ही साथ फसलों की चमक भी कम होने की सम्भावना है।

कृषि मंत्री कमल पटेल का किसानों को संदेश

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान भाइयों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार इस संकट के वक्त में आपके साथ खड़ी है। आपको हुए किसी भी प्रकार के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। साथ ही साथ उन्होने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे नुकसान का सर्वे कर तत्काल रिपोर्ट जारी करें। ताकि किसानों के नुकसान भरपाई की जा सके।

ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/gift-to-tribals-in-election-year-chief-minister-declares-bhagoriya-festival-as-state-festival/