होम / Selfie Passion Took the Life of a Young Man ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक हाईटेंशन तारों की चपेट में आया

Selfie Passion Took the Life of a Young Man ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक हाईटेंशन तारों की चपेट में आया

• LAST UPDATED : April 7, 2022

Selfie Passion Took the Life of a Young Man

इंडिया न्यूज़,छतरपुर:

Selfie Passion Took the Life of a Young Man मध्य प्रदेश (accident in madhya pardesh)के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर एक 15 वर्षीय नाबालिग की सेल्फी लेने की सनक उसकी जान ले ली। मृतक का नाम सुहैल बताया जा रहा है। सुहैल खान अपने दोस्त अशरफ व अन्य दोस्तों के साथ घूमने के लिए रेलवे स्टेशन पर गया था। दोस्त अशरफ ने बताया कि जब वह मुंह धो रहा था तो सुहैल ने उससे मोबाइल मांगा। फोन लेकर सुहैल ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया। जैसे ही वह सेल्फी लेने के लिए इंजन की छत पर खड़ा हुआ तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों की चपेट में आया गया। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए परिजनों ने की स्टेशन पर तोड़-फोड़

अशरफ ने इस घटना की जानकारी 108 पर दी, लेकिन जब कोई मदद नहीं मिली तो सुहैल के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन तुरंत सूचना पाकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और अपने बेटे के शव को नीचे उतारा। इस दौरान मृतक के परिजनों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़-फोड़ की। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई।

आरपीएफ मौके पर मौजूद

घटना की जानकारी मिलने के बाद असिस्टेंट स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल और आरपीएफ इंस्पेक्टर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने गुस्साए परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आपा खो चुके परिजनों ने एक न सुनी और रेलवे स्टेशन कार्यालय में उत्पात मचाते रहे। मामले की शिकायत करने आरपीएफ इंस्पेक्टर और एएसएम,छतरपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचे। वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि रेलवे की लापरवाही से यह घटना हुई है। दूसरी ओर पुलिस भी दोनों पक्षों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सच्चाई जानने में जुट गई है।

Read More:Deadly Online Game पब्जी खेलते खेलते लगा ली युवक ने फांसी

Connect With Us : Twitter Facebook