India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update, भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी रहेगा। जिसके चलते अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय की वजह से कल बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश हुई थी। इस बीच मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश और कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुछ इलाकों में लू का अलर्ट जारी है।
बता दें की मौसम विभाग ने आज गुरुवार को धार,बालाघाट और रतलाम में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही टीकमगढ़ और उमरिया में गर्म रात होने की संभावना जताई जा रही है।
बुधवार को प्रदेश में खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म इलाका था। यहां का तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर शिवपुरी ,खरगोन, सीहोर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा ,सागर,सतना ,अनूपपुर,टीकमगढ़ , डिंडोरी दमोह,देवास,नरसिंहपुर,छतरपुर,सिवनी और कटनी जिले में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: मध्यप्रदेश को दूसरी वंदे भारत का सौगात, प्रधानमंत्री ने दी हरी झंडी