शहडोल जिले में शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह भोर तक पुलिस ने नाइट कॉम्बिंग गश्त किया, जिसमें कुल 233 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में जिला पुलिस के कप्तान समेत जिले भर के थानों की पुलिस के डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर की गई। हालांकि, इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बदमाशों की धरपकड़ को लेकर पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया था, जिसके बाद शनिवार सुबह पीएचक्यू से आदेश पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और फिर थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया गया, जिसमें पहली बार एक ही रात में इतनी अधिक संख्या में वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
पीएचक्यू आदेश के परिपालन में जैसे ही बीते दिवस पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त का निर्देश जारी हुआ। थानों की पुलिस हरकत में आ गई। फरार समेत स्थाई वारंटियों समेत शातिर बदमाशों की लिस्ट निकाली गई। इसके बाद थाना प्रभारी शनिवार रात अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इन बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम के साथ रवाना हो गए, जिसके बाद इन बदमाशों के घरों समेत जगह-जगह इनके ठीहों पर पुलिस ने दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया।
सुबह होते-होते जिले भर में लगभग सवा दो सौ से ज्यादा बदमाश सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए। पकड़े गए बदमाशों में 196 के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था, जबकि पकड़े गए 32 आरोपियों के खिलाफ स्थाई वारंट था। वहीं अपराधों में लिप्त पांच अन्य आरोपी भी कॉम्बिंग गश्त में पकड़े गए। कार्रवाई में स्वयं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, एएसपी मुकेश वैश्य समेत पांच उप पुलिस अधीक्षक तथा समस्त थाना प्रभारी सहित एक सौ पचास से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। इस दौरान कई पुलिस वाहनों में भरकर इन बदमाशों को न्यायालय में लाया गया, जिससे न्यायालय कक्ष पूरी तरह भर गया। शायद जिले में पहली बार ऐसा हुआ है, जब पुलिस एक साथ सवा दो सौ से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर संबंधित थाना क्षेत्र के न्यायालयों में लेकर आई। सर्वाधिक बदमाश बुढ़ार न्यायालय में पेश किए गए, क्योंकि बुढ़ार न्यायालय अंतर्गत धनपुरी, बुढ़ार, अमलाई, खैरहा और जैतपुर थानों के अलावा झींक बिजुरी, दर्शिला और केशवाही पुलिस चौकी का क्षेत्र आता है। जहां नाइट कॉम्बिंग गश्त में इन थानों और चौकियों में मिलाकर कुल 90 से अधिक बदमाश पकड़े गए। इन्हें लेकर जब आज संबंधित थानों की पुलिस न्यायालय में लेकर आई तो अवकाश के दिन में भी न्यायालय बदमाशों से भर गया।
कॉम्बिंग गश्त में सर्वाधिक बुढ़ार थाना पुलिस ने 42 बदमाश, अमलाई थाना पुलिस ने 25, धनपुरी थाना में 10, खैरहा थाना में नौ, जैतपुर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटी पकड़े गए। इस प्रकार कोयलांचल क्षेत्र के धनपुरी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों की पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने में अन्य अनुभाग की अपेक्षा अधिक सक्रियता दिखाई। वहीं धनपुरी पुलिस अनुभाग में बुढ़ार थाना इसमे अव्वल रहा। इसी प्रकार कोतवाली शहडोल थाना पुलिस ने 27, जैसिंहनगर ब्यौहारी में 26, पपौन्ध तथा सीधी थाना पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा, जिसमे स्थाई और फरार वारंटी समेत अन्य बदमाश शामिल हैं।