शहडोल: शहडोल में मकर संक्रांति में लगनेवाला ऐतिहासिक बाणगंगा मेला की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है । जिसकी तैयारी में नगरपालिका प्रशासन जुटा हुआ है। मेले में लाखों की संख्या में लोग पहुचते है। और ऐतिहासिक बाणगंगा कुंड में स्नान कर मेले की शुरुआत करते है।
मेले में हर तरह की दुकानें लगाई गई है। कोरोना के 2 साल बाद मेला फिर से लग रहा है। जिससे लोगो मे बहुत उत्साह है। मेले में खाने खिलोने चाट गन्ना कपड़े बर्तन डेली यूज सहित हर प्रकार के झूले प्रदर्शनी के साथ परम्परागत वस्तुओ की दुकानें भी लगाने दूर दूर से व्यापारी दुकानदार पहुच चुके है।
कुल मिलाकर मेले को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है। वही शाम को मेले में पांच दिनों तक रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया जाएगा।