होम / Shahdol: आदिवासी बैगा की जमीन पर बीजेपी नेता ने किया कब्जा, शिकायत करने ग्रामीण पहुचे कलेक्टर निवास

Shahdol: आदिवासी बैगा की जमीन पर बीजेपी नेता ने किया कब्जा, शिकायत करने ग्रामीण पहुचे कलेक्टर निवास

• LAST UPDATED : December 31, 2022

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री एक तरफ तो ये कहते थकते नही की मध्यप्रदेश की जमीन से हर तरह के माफियाओं से नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। अवैध काम करने वालों को बख्शा नहीं चाहेगा फिर चाहे वो भूमाफिया, अवैध रेत, अवैध कोयला का काम करने वाला हो लेकिन शहडोल की जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बता दे शहडोल जिले में जमुई ग्राम केआदिवासी बैगा की जमीन पर बीजेपी नेता ने कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत करने ग्रामीण पहुचे कलेक्टर निवास पहुचे और अपनी आप बीती सुनाई।

सोहगपुर बीजेपी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मीनू के ऊपर भी धुरवार के रहने वाले सैकड़ों ग्रामीण लामबद्ध हो कर आज कलेक्ट्रेट परिसर में आकर अपनी आप बीती सुनाई सोहागपुर थाना के धुरवार में रहने वाले लल्ला बैगा, दद्दू बैगा, छोटे बैगा, राम लखन बैगा , राम सरोज, नशू बैगा व परम सहित अन्य कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया की मीनू सिंह के द्वारा धुरवार में हमारी पुस्तैनी जमीन में कब्जा कर हमें डरा धमका रहा है कभी बुलडोजर कभी जेसीबी, के द्वारा हमारी जमीन में कब्जा किया जा रहा है रोकने पर गाली गलौच और रॉड से मारने की धमकी दी जाती है।

जबकि कई दशकों से ये जमीन में हमारे अबा, बाबा खेती करते आये हैं हम खुद नाना दादा बन गया है 30, 40 साल से तो हम ही यहां खेती बाड़ी का काम कर रहे हैं लेकिन अचानक उस जमीन को जमुई में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह मीनू के द्वारा अपना बताया जा रहा है हम सभी इसलिए यहां आये हैं। वही कलेक्टर ऑफिस में कलेक्टर मैडम के न मिलने पर ग्रामीण कलेक्टर मेडम के निवास पर पहुँच कर अपना दर्द बयां किया है जिसके बाद कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी।