होम / Shahdol: ट्रैफिक पुलिस की गुड़ागर्दी आई सामने, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे राहगीरों से की मारपीट

Shahdol: ट्रैफिक पुलिस की गुड़ागर्दी आई सामने, अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे राहगीरों से की मारपीट

• LAST UPDATED : February 5, 2023

शहडोल: शहडोल जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की की गुड़ागर्दी सामने आई है। कार से मृत्यु संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार के साथ यातायात विभाग में पदस्थ एस आई अभिनव राय ने मारपीट की थी।

किसी को नहीं है मारपीट का अधिकार

वीडियो वायरल होने के बाद घटना के बारे में ट्रैफिक DSP का बयान आया है, DSP ने बताया कि दोनों पक्षो ने मामले में आपसी सहमति कर ली है, इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। इंस्पेक्टर ने राहगीरों से मारपीट मामले में कहा कि मारपीट का अधिकार किसी को नही है।

युवक का गला दबाकर बरसाए लात घूंसे

कल यह परिवार छत्तीसगढ़ से शहडोल गोहपारू थाने के कर्री गाँव मे अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। वेगंनआर में सवार परिवार जब निकल तो तेज गति होने से वाहन कुछ देर आगे ट्रैफिक पुलिस ने बैरियर लगाकर रोक दिया और गाड़ी का कागज चेक किया। प्रदूषण के कागज न होने पर चालान काटने लगे, इसी बीच दोनों पक्षो में विवाद हो गया। चालान काटते वक्त जैसे ही युवक ने मोबाइल चालू किया, इंस्पेक्टर भड़क गए और युवक का गला दबाकर लात घूंसे बरसाने लगे जिससे विवाद बढ़ गया। इंस्पेक्टर तब भी नही रुके और युवक की खूब पिटाई की। मामला थाने तक पहुच गया।