मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच लगातार सक्रिय दिख रहें है। 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्योहारी में तेंदूपत्ता लाभांश वितरण एवं पेसा एक्ट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं। जिला प्रशासन ने तैयारियों के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली है।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 5 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर शहड़ोल आने वाले हैं। उनके द्वारा ब्यौहारी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रदान की जाएगी। लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक और मेधावी विद्यार्थी भी शामिल होंगे। पेशा एक्ट से जुड़ी ग्राम सभाओं के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।
लगभग दो बजे गायत्री मंदिर मैदान, ब्यौहारी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में तेन्दूपत्ता संग्राहको को प्रोत्साहन पारिश्रमिक (बोनस) वितरण, एकलव्य शिक्षा योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम मे शहडोल एवं रीवा संभाग के जिलो से महिला एवं बाल विकास तथा शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक भाग लेंगे। साथ ही साथ शासन की योजनाओं के निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण प्रस्तावित होना है।