शहडोल: शहडोल जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दे रिटायरमेंट के एक दिन पहले कॉलरी कर्मचारी को पूलिस ने गिरफतार कर लिया है। कर्मचारी 32 सालों से एसईसीएल कम्पनी के आंखों में धूल झोंक कर रहा था। सही व्यक्ति आरोपी को ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है
शहडोल जिले के खैरहा थाने की पुलिस ने एक कालरी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दियाहै। दरअसल आरोपी दूसरे व्यक्ति के नाम से 29 वर्षो से नौकरी कर रहा था, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चौकाने वाली बात यह है जब सही व्यक्ति को इस बात की जानकारी लगी कि उसके नाम से आरोपी कोल माइंस में नौकरी कर रहा है। जिस पर सही व्यक्ति ने वर्ष 2013 से शिकायत न कर उसे ब्लैकमेल करने लगा।
आवेदक और आरोपी के खिलाफ जब पैसे की लेनदेन की बात नही बनी तो मामला थाना पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पहले कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध कायम तो किया ही लेकिन आवेदक के खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आवेदक लगातार आरोपी से लाखों रुपये की मांग करता था। इस मामले में पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…