होम / Shahdol News: ट्रक की टायर फटने से बाइक सवार की मौत, बचाव कार्य जारी

Shahdol News: ट्रक की टायर फटने से बाइक सवार की मौत, बचाव कार्य जारी

• LAST UPDATED : June 2, 2024

India News MP ( इंडिया न्यूज ) Shahdol News: शहडोल में कोयले से भरे ट्रक का टायर फट गया। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पास से गुजर रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। बाइक सवार दो लोग इसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। यह हादसा गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी गांव के पास मोड़ पर हुआ। हादसे का शिकार हुआ ट्रक शहडोल के अल्ट्राटेक कोयला खदान विचारपुर से कोयला लेकर रीवा की ओर जा रहा था।

निकालने का प्रयास जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। कोयले के नीचे दबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास जारी है। अभी तक व्यक्ति को बाहर नहीं निकाला जा सका था। गोहपारू थाना क्षेत्र के सरसी मोड़ पर रविवार शाम करीब 6 बजे कोयले से भरा ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 1397 शहडोल से रीवा जा रहा था।

एक व्यक्ति की मौत

इसी दौरान अचानक ट्रक का टायर फट गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटने के दौरान वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार ट्रक और कोयले के नीचे आ गए।बाइक तो नहीं दबी, लेकिन बाइक सवार कोयले के नीचे आ गए। इनमें से एक व्यक्ति को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन जानकारी मिली है कि बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति अभी भी कोयले में दबा हुआ है, उसे निकालने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

Also Read: Mandla Crime News: सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार