होम / भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया की गिरफ्तारी को लेकर साहू समाज के किया चक्काजाम

भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया की गिरफ्तारी को लेकर साहू समाज के किया चक्काजाम

• LAST UPDATED : January 31, 2023

सागर। मध्य प्रदेश में अब साहू समाज का विवाद सड़कों पर आ गया हैं। भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार की सुबह साहू समाज के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने बड़ा बाजार में प्रदर्शन किया।

समाज के युवकों ने रामबाग मंदिर के पास सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और समाज के युवक सुनील साहू से मारपीट के आरोपी जगन्नाथ गुरैया समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

पार्टी से निष्कासीत करने मांग की

साहु समाज आरोपी जगन्नाथ गुरैया समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। साथ ही उनके ओर से भाजपा से निष्कासित करने की भी मांग की जा रही है। सुबह करीब 10 से राम बाग की ओर से जाने वाले कोतवाली, बाइसा मोहाल और काली मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया। दरअसल सोमवार की रात मोतीनगर क्षेत्र में पार्षद अशोक साहू चकिया की कार में तोडफ़ोड़ की गई थी।जिसका आरोप जगन्नाथ गुरैया व उसके साथियों पर लगाया गया। चक्काजाम की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली, गोपालगंज, मोतीनगर थाना की पुलिस पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे समाज के लोगों को समझाइश भी दी, लेकिन प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में साहू समाज की महिलाएं भी शामिल रहीं। 

यह भी पढ़ेंशराब नीति पर CM शिवराज के फैसले का उमा भारती को इंतजार, एक बार फिर सीएम को दी नसीहत

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube