होम / Shajapur News: नप गए औकात बताने वाले कलेक्टर साहब, माफी भी नहीं आई काम

Shajapur News: नप गए औकात बताने वाले कलेक्टर साहब, माफी भी नहीं आई काम

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले कलेक्टर किशोर कन्याल पर सीएम मोहन ने एक्शन लिया है। सीएम ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें पद से हटा दिया गया है। उन्हें पद से हटाने के साथ ही सीएम ने कहा कि वह खुद गरीब के बेटे हैं और ये सरकार गरीबों की है। इस सरकार में सभी का सम्मान होना चाहिए।

कलेक्टर पर CM मोहन का एक्शन (Shajapur News)

बता दें कि 2 दिनों तक चली ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान शाजापुर में कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक ट्रक ड्राइवर को हड़का दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो में कलेक्टर किशोर कन्याल ड्राइवर के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे थे। वह ड्राइवर से पूछ रहे थे कि उसकी औकात क्या है। जबकि ट्रक चालक अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने पर अड़े हुए थे।

हड़ताल खत्म होते ही एक्शन

इस मामले पर खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सामने आना पड़ा। साथ ही उन्होंने कलेक्टर को पद से हटाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों की है और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से चल रही है। इसमें सबका प्रयास और सबका विकास शामिल है। साथ ही उन्होंने राज्य के बाकी अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर संयम रखने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें :