होम / Shajapur News: अक्षत कलश यात्रा पर पथराव, धारा 144 लागू, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Shajapur News: अक्षत कलश यात्रा पर पथराव, धारा 144 लागू, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

• LAST UPDATED : January 9, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Shajapur News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फेरी निकाल कर प्रदेश में घर-घर अक्षत बांटे जा रहे हैं। शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई। इस हमले में अक्षत टोली में शामिल एक युवक घायल हो गया है। जिसके बाद इलाके में सन्नाटा छा गया है। इस मामले की पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया, इन इलाकों में धारा 144 लागू हो गई है। हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के घर के ऊपर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।

यात्रा में 25-30 लोग शामिल (Shajapur News)

बता दें कि शाजापुर में सोमवार रात को सांध्यकालीन फेरी निकाली जा रही थी। ये मामला सोमवारिया क्षेत्र में स्थित महिला थाने के पीछे का हुआ है। इस दौरान मोती मस्जिद के पास श्री राम फेरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने रोकने की कोशिश की। इस फेरी में 25-30 युवक और बच्चे शामिल थे। तभी अचानक से असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इस घटना में एक युवक बुरी तरह घायल ह गया है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज

इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। SDM नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है। इन संवदेनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी है। इस मामले  में 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

हिंदू संगठन ने बुलडोजर चलाने की मांग

इस पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे। इस मामले की शिकायत दर्ज कर तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है, जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT