India News(इंडिया न्यूज़),Shajapur News: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फेरी निकाल कर प्रदेश में घर-घर अक्षत बांटे जा रहे हैं। शाजापुर में अक्षत कलश यात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई। इस हमले में अक्षत टोली में शामिल एक युवक घायल हो गया है। जिसके बाद इलाके में सन्नाटा छा गया है। इस मामले की पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया, इन इलाकों में धारा 144 लागू हो गई है। हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपियों के घर के ऊपर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।
बता दें कि शाजापुर में सोमवार रात को सांध्यकालीन फेरी निकाली जा रही थी। ये मामला सोमवारिया क्षेत्र में स्थित महिला थाने के पीछे का हुआ है। इस दौरान मोती मस्जिद के पास श्री राम फेरी को कुछ असामाजिक तत्वों ने रोकने की कोशिश की। इस फेरी में 25-30 युवक और बच्चे शामिल थे। तभी अचानक से असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया, वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इस घटना में एक युवक बुरी तरह घायल ह गया है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना टीआई बृजेश मिश्रा और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। SDM नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया है। इन संवदेनशील इलाकों में धारा-144 लगा दी है। इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
इस पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे। इस मामले की शिकायत दर्ज कर तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है, जिसे लेकर थाने पर गहमा-गहमी की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…