शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर ज़िले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दे जिले में स्थित गालवी गांव में एक किसान लहसुन के पौधों की खेती के बीच में मादक पदार्थ अफीम के 3564 पौधे लगाकर कानून का उल्लंघन कर रहा था।
जिसकी सुचना कालापीपल पुलिस को मिली पुलिस ने किसान को हिरासत में लेकर 225 किलो पौधे जब्त किए है। पकड़े गए माल की कीमत करीब ₹30 लाख बताई गई है।
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
कालापीपल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अफीम बनाने के लिए खेत में छुपकर अफीम के पौधे लगाए गए है। कालापीपल थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम गालवी में कालापीपल थाना प्रभारी रवि भण्डारी ने 11 फरवरी को रियासत पिता वहीद खां निवासी गालवी के काकड़ वाले खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे लगा रखे है ।
पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी
सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा रियासत खां के काकड़ वाले खेत पर पहुची तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगा। पकड़ने पर उसने नाम रियासत खां पिता वहीद खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी गालवी का होना बताया।
पुलिस ने जप्त किये 30 लाख कीमत के 3564 पौधे
पुलिस खेत में पहुंची तो लहसून के पौधे के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे दो फीट से लेकर 4-5 फीट के पौधे मिले। पौधों को उखड़वाकर गिनती कराने पर पुलिस ने 225 किलो वजनी 30 लाख कीमत के 3564 पौधे अफीम के जप्त किये है ।
कारवाई में इन लोगों की रही मुख्य भूमिका
उक्त कारवाई में उप निरीक्षक तेजप्रकाश बोहरे , प्रआर राहुल सिह प्रधान आरक्षक विक्रम धनवाल प्रआर शिवराज पटेल आरक्षक विवेक गोस्वामी आरक्षक वेदप्रकाश परमार , आरक्षक नयन यादव , आरक्षक राकेश मीणा आरक्षक करण वर्मा आरक्षक विनोद पटेल आरक्षक प्रंशात भदौरिया आरक्षक गंगासिह कटारे आरक्षक संजय जावरिया आरक्षक सुमित पटेल आर ओमप्रकाश परमार की मुख्य भूमिका रही ।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…