होम / शरद पवार ने अचानक किया NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला!

शरद पवार ने अचानक किया NCP अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला!

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) Sharad Pawar Retirement:शरद पवार के ऐलान ने सबको हैरान कर दिया है। उनके ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और मनाने की पूरी कोशिश की। पवार के ऐलान के चलते पार्टी में हंगामा की स्थिति बन गई। जिस बीच अजीत पवार ने भी उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की। अजीत पवार ने कहा कि आप फैसले पर एक बार फिर विचार कर लीजिए इस पर पवार ने कहा कि ठीक है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए उन्होंने जो कमेटी सो जाइए उनसे मिलने तब आगे क्या होगा इस पर विचार करेंगे

बता दें इस मौके पर पवार ने एक चिट्ठी भी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए कमेटी का गठन किया जाए कमेटी में कौन-कौन शामिल होगा उनके नाम भी उन्होंने शरद पवार ने मराठी में कहा मुझे फक्रिय राजनीति में 60 साल से अधिक समय का वक्त हो गया है मैं चाहता हूं कि अभी जिम्मेदारी दूसरे संभाले मैं अपने संसदीय क्षेत्र बारामती को समय देना चाहता हूं ना की सक्रिय राजनीति।

जानकारी मिली है कि पिछले दिनों से नई पीढ़ी को आगे लाने के बाद कहीं जा रही थी जिसके चलते पवार ने ऐलान कर इस संभावना को स्वच्छ साबित कर दिया है लेकिन जानकारी मिल रही है कि पार्टी पवार को मनाएगी कि वह अभी कुछ साल पार्टी का नेतृत्व करें बता दें कि शरद पवार का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के पीछे इसे भी एक बड़ा कारण बताया जा रहा है।