होम / Sheopur: पेसा एक्ट कानून के तहत प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Sheopur: पेसा एक्ट कानून के तहत प्रशासन और पुलिस द्वारा प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

• LAST UPDATED : April 6, 2023

श्योपुर: मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉकों के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 5 माह पूर्व पेसा एक्ट लागू किया गया है। पेसा एक्ट कानून के तहत प्रशासन और पुलिस द्वारा तमाम जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही कराहल पुलिस थाना परिसर में एक शिविर लगाया गया जहां कराहल विकाशखण्ड के आदिवासी सरपंचो को पेसा एक्ट कानून के बारे बताया गया।

एसपी आलोक कुमार सिंह ने पेसा एक्ट के बारे में दी जानकारी

शिविर के दौरान श्योपुर एसपी आलोक कुमार सिंह ने आदिवासी सरपंचों को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी। एसपी ने शिविर के दौरान आदिवासियों के बीच दुर्घटना में मृत व्यक्ति का पोस्टमार्डम ना कराने की फैली भ्रांतियों को दूर करने की पहल करते हुए उन्हें समझाइश दी कि किसी अनहोनी या हादसे में मृत हुए व्यक्ति का पोस्टमार्डम जरूर कराए ताकि उनके परिजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता मिल सके।

आदिवासी सरपंचो को दिलवाया संकल्प

उन्होंने इसके लिए शिविर में शामिल आदिवासी सरपंचो को संकल्प भी दिलवाया है और वहीं शिविर के समापन के बाद एस.पी.आलोक कुमार सिंह ने पीपल के पेड़ के नीचे जमीन पर आदिवासी सरपंचो के साथ बैठकर भोजन भी किया।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT