श्योपुर: श्योपुर पुलिस ने 14 जनवरी को विजयपुर में हुए चरवाहे अपहरणकांड में शामिल एक 30 हजार के फरार इनामी बदमाश बालकदास गुर्जर उर्फ हलुआ को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। विजयपुर थाना पुलिस ने 30 हजार इनामी राशी वाले फरार चल रहे आरोपी हलुआ को श्योपुर मुरैना जिले के बॉर्डर से उस वक़्त पकड़ा जब आरोपी भागने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक 315 बोर देशी कट्टा ओर 2 जिंदा कारतूस भी मौके से बरामद करते हुए जप्त किये है।
अपहरणकांड की वारदात में शामील था आरोपी
श्योपुर पुलिस को चरवाहों के अपहरणकांड की वारदात को अंजाम देने बाली गैंग में शामिल आरोपी हलुका की तलाश थी। श्योपुर पुलिस को आरोपी हलुका से पूछताछ में अपहरणकांड में शामिल गैंग के 8 लोगों के साथ अब दो अन्य आरोपियों के भी नाम की जानकारी मिली है।
अपहरण के 4 आरोपी गिरफ्तार
श्योपुर पुलिस ने 21 जनवरी को राजस्थान के धोलपुर इलाके से करोली ओर धोलपुर पुलिस की मदद से अपहरणकर्ताओं के चुंगल से तीनों चरवाहों की सकुशल रिहाई करवाई थी और तीन बदमाशो को भी पकड़ा था फिलाल बालकदास उर्फ हलुका की गिरफ्तारी के साथ अब तक श्योपुर पुलिस ने अपहरण के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फरार आरोपियों पर इनाम की राशि को बढ़ाकर किया 30 हजार
श्योपुर पुलिस अपहरण में शामिल 2 ओर नाम सामने आने के बाद उन पर भी जल्द इनाम घोषित करेगी। श्योपुर पुलिस के अफसरो ने दावा किया है कि अपहरणकांड में शामिल फरार चल रहे सभी इनामी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलाल गैंग के फरार चल रहे 4 आरोपियों पर मंगलवार को ही 10-10 हजार की इनाम की राशि को चम्बल ADGP ने बढ़ाकर 30-30 हजार रुपए किया था।