India News (इंडिया न्यूज़), Sheopur: मध्यप्रदेश में होने बाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारी शुरू हो गई है। मिशन 2023 को लेकर दोनो ही दल अपनी अपनी जीत का दम भरने में जुटे है। एक तरफ सत्ताधारी भाजपा प्रदेश में प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता बीजेपी के प्रचंड बहुमत के 200 पार वाले नारे को हवाई दावे बता रहे है। बता दें कि ग्वालियर चंबल की सीटो पर बीजेपी और कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस है।
श्योपुर के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी फूल सिंह बरैया ने बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस कार्यक्रताओ को 2023 में एक जुट होकर जीत का पाठ पढ़ाने के लिए श्योपुर पहुंचे कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने कहा है की 2023 में सरकार बनाने का दावा करने बाली बीजेपी को इस बार जनता सबक सिखाते हुए सरकार से बेदखल करेगी और इस बार बीजेपी 50 से कम सीटो पर ही सिमट जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष फूल सिंह बरैया ने बीजेपी को चुनौती देते हुए बयान दिया है की अगर विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा 50 से जायदा सीटे ले आई तो वो राजभवन के सामने अपने हाथो से अपना मुंह काला कर लेंगे।
फूल सिंह बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया ने कहा की फूल सिंह बरैया का अपने हाथो से अपना मुंह काला करने वाला ये सपना जल्दी ही 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पूर्ण बहुत देने बाली प्रदेश की जनता पूरा करने वाली है। बीजेपी नेता महावीर सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस के ग्वालियर चंबल संभाग के प्रभारी फूल सिंह बरैया को अपने बयान पर कायम रहने की बात कहते कहा है की फूल सिंह बरैया अपने बयान से पीछे ना हटें क्योंकि चुनाव के रिजल्ट के दिन भोपाल में बीजेपी कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को अपने हाथो से काला रंग अपना मुंह काला करने के लिए देंगी।
Also Read: छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस का कब्जा, क्या इस बार खिलेगा कमल?