श्योपुर: अज्ञात लोगो द्वारा गाय के पैर बाँधकर सरसो के खेत मे जिन्दा जलाने का मामला सामने आया है, मामला ग्रामपंचायत माखनाखेड़ली के कीरपुरा का है जहां सरसों के खेत मे अज्ञात लोगों ने गाय के पैर बांधकर जिंदा जला दिया, कीरपुरा के चौकीदार ने सूचना दी जिसपर देहात थाना पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां गाय का इलाज किया गया फिलहाल गाय ठीक है,
एसडीओपी राजू रजक ने बताया कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी जांच की जा रही जो भी सामने आएगा वैधानिक कारवाही की जाएगी, वही गो सेवक संघ के अध्यक्ष किम्मी गौतम ने कहा कि जिन लोगों ने गाय को जिंदा जलाने की घटना को अंजाम दिया है वह निंदनीय है हम इस घटना का विरोध करते है घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कारवाही नही की गई तो गो सेवक संघ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे।