प्रदेश की बड़ी खबरें

Sheopur: रिटायर्ड पुलिसकर्मी और अधिकारीयों से मिलने उनके घर पहुंचे श्योपुर SP आलोक कुमार सिंह

श्योपुर: आंखों में खुशी के आंसू और खुशी को बयान करती लड़खड़ाई हुई जुबान से अपने बड़े साहब को रिटायरमेंट के बाद भी वही अनुशासन में बिना वर्दी के सेल्यूट करने की कुछ मार्मिक तस्वीरें उस वक़्त देखने को मिली जब श्योपुर जिले के पुलिस कप्तान आलोक कुमार सिंह श्योपुर पुलिस विभाग से रिटायर हुए अपने पुलिसकर्मियों की खैरियत जानने के लिए अचानक उनके घरों पर पहुचे। जी हां श्योपुर SP आलोक कुमार सिंह ने कुछ ऐसी ही नई पहल शुरू की है जिसमे SP आलोक कुमार सिंह पुलिस महकमे में सेवाएं देकर रिटायर हुए पुलिसकर्मी ओर अधिकारीयो से मिलने उनके घर पहुच रहे हैं यह जान रहे हैं कि रिटायरमेंट के बाद पुलिसकर्मी कैसे ओर किन परिस्थितियों में जीवन जी रह रहे हैं और उन्हें जीवन जीने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ओर दिक्कतों से तो नहीं गुजरना पड़ रहा है। तो वहीं, SP के इस नवाचार से नोकरी से रिटायर हुए पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन भी बहुत खुश है।

SP को देख घबड़ा गए पुलिसकर्मियों के परिजन

अक्सर घर के दरवाजे पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग डरते हुए घबरा जाते हैं लेकिन इस बार श्योपुर पुलिस के घर पर दस्तक देने की अपनी एक नई पहल है। जी हां घर के दरवाजे पर लगी घंटी को बजाते हुए श्योपुर पुलिस कप्तान आलोक कुमार सिंह अपने महकमे से रिटायर हुए पुलिस कर्मचारियों से मिलने के लिए अचानक उनके घर पर पहुच जाते है। SP को अपने घर के दरवाजे पर देख पहले तो पुलिसकर्मियों के परिजन सकपकाए और घबराए लेकिन थोड़ी ही देर में ये डर खुशी में बदलता हुआ नजर आया।

जीवन जीने का दे रहे हैं गुरुमंत्र

जी हां श्योपुर पुलिस के कप्तान अपनी नई पहल के चलते अपने रिटायर्ड हुए पुलिसकर्मियों से उनका हालचाल जानने के लिए उनके परिवार के बीच उनसे मिलने पहुच रहे हैं। और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस में सेवाएं देकर रिटायर हुए उनके पुलिसकर्मी किस तरह से अपना जीवन जी रहे उन्हें कोई परेशानी और मदद की आवश्यकता तो नहीं है। नौकरी के बाद समाज और परिवार में वो कैसे रह रहे हैं। रिटायर हुए पुलिसकर्मियों को उनके घर पहुचकर SP उनका सम्मान करते हुए जीवन जीने का गुरुमंत्र भी दे रहे हैं

पुलिस महकमे से रिटायर हुए पुलिसकर्मी SP की इस पहल से हैं खुश

पुलिस महकमे से रिटायर हुए पुलिसकर्मी SP की इस पहल से तो खुश हैं ही वहीं उनके परिजन भी इस नवाचार से काफी खुश हैं। रिटायर हुए पुलिसकर्मी से उनके घर मिलने पहुचे SP को पाकर पुलिसकर्मियों की भी खुशी का मानो कोई ठिकाना ना था। 13 साल पहले श्योपुर पुलिस से रिटायर हुए शाक्य की आंखे इस खुशी के पल को बताते हुए भीग गयी और मानो खुशी को जुबान से बताने बाले शब्द भी कम पड़ने लगे । शाक्य ओर उनका परिवार बताते है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई पुलिस कप्तान अपने महकमे के रिटायर्ड हुए छोटे बड़े कर्मचारियों से मिलते हुए उनकी सुध उनकी खैरियत जानने के लिए खुद उनके घर आये है।

SP की रिटायर्ड पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचने की पहल काफी सराहनीय

रिटायर पुलिसकर्मियों के परिजन कहते है कि SP की ये पहल से उनके पिता को मजबूत सम्बल मिल गया हो। तो कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि श्योपुर SP की इस पहल को प्रदेश के अन्य बड़े विभागों के अफसरो को भी अपनाना चाहिए और अपने रिटायर कर्मचारियों की खौर खबर लेना चाहिए। श्योपुर SP आलोक कुमार की अपने महकमे से रिटायर्ड हुए कर्मचारियों की सुध लेते हुए उनसे मिलने पहुंचने की ये पहल काफी सराहनीय है। ऐसे में उन पुलिस कर्मियों को SP की छोटी मुलाकात जीवन भर तक खुशी दे गई हो मानो ये कह रहे है कि चलो कोई तो है जो खाकी वालो की सुध उनके रिटायरमेंट के बाद भी लेने तो पहुंच रहा है।

Divyanshi Singh

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

2 weeks ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

2 weeks ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago