शिवपुरी: मध्यप्रदेश से आये दिन लुट पाट की ख़बरे आती रहती हैं। कभी किसी के दुकान का ताला तोड़ चोर सामान ले गायब हो जाते हैं । तो कभी किसी कि हत्या कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अब चोरों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है। जिसे सुन आप भी हैरान रह जायेंगे। जी हां बता दे कि चोरों ने इस बार SBI बैंक के ATM को अपना निशाना बनाया है।
चोरों ने कैमरे पर स्प्रे कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाली लुकवासा का है।
गैस कटर से एटीएम को काट उड़ा ले गए पैसे
शिवपुरी के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत आने वाली लुकवासा में एसबीआई बैंक के एटीएम पर चोरों ने अपना धावा बोल दिया। आपको बता दें कि रात्रि 2:30 बजे के आसपास अज्ञात चोर आए और गैस कटर से एटीएम को काटकर कैस चुरा ले गए। पुलिस को चोरों को ढुढने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
एटीएम में जमा थे साढ़े 18 लाख रुपए
बता दें कि एटीएम में साढ़े 18 लाख रुपए जमा थे। चोरी के ठीक एक दिन पहले एटीएम में कैस डाला गया था। वहीं चोरों ने पहले कैमरो पर स्प्रे किया उसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटा और पैसे उड़ा ले गए।
वहीं चोरों की तलाश में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन चोरों का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है।